Etah:’छह माह पहले जबरन कराया गर्भपात, अब मार दिया; दहेज में पांच लाख न देने पर बहन को करते थे प्रताड़ित’ – Brother Accused In-laws Of Murder In Etah After Sister Body Was Found Hanging

0
54

[ad_1]

brother accused in-laws of murder in Etah After sister body was found hanging

woman crime
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार की शाम करीब चार बजे पंखे के कुंडे में दुपट्टे से फंदे पर लटकता महिला का शव मिला था। भाई ने पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट के बाद हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है।

मामला जलेसर थाना क्षेत्र के गांव मुड़ई प्रहलाद नगर का है। गांव निवासी सतीश कुमार की पत्नी हिमानी (28) की मौत रविवार को हुई। भाई केशव कुमार निवासी गांव सुचेता थाना शाहगंज जिला आगरा का आरोप है कि बहन की मारपीट करने के बाद गला दबाकर कर हत्या की गई और बाद में शव को फंदे पर लटका कर ससुरालीजन फरार हो गए। 

यह भी पढ़ेंः- UP: लाडले बेटे को आया हार्ट अटैक…खबर सुन मां की भी थम गईं सांसें; एक साथ जलीं चिताएं तो बिलख पड़ा पूरा गांव

बताया कि बहन की शादी 4 जुलाई 2022 को की थी। शादी के बाद से ही बहन का पति, ससुर अनमोल, सास पुष्पा, ननद भारती व रूमा और सतीश की मौसी का लड़का छोटू निवासी मुसियार थाना जलेसर 5 लाख रुपये की दहेज में मांग करने लगे थे। 50 हजार रुपये दे भी दिए थे। इसके बाद भी बहन का मारपीट कर उत्पीड़न शेष रकम के लिए करते रहे।

यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: अखिलेश बोले- घोर जातिवादी पार्टी भाजपा, देवरिया कांड में भी लेना चाहती लाभ; देशभर में हो जातीय सर्वे

बाद में रिश्तेदारों को लेकर पंचायत भी की गई थी, तब मान-मर्यादा को लेकर बहन को समझा-बुझाकर ससुराल में ही छोड़ दिया था। आरोप है कि 6 माह पहले बहन गर्भवती हुई तो उसका जबरन गर्भपात करा दिया गया। तब बहन ने पुलिस को सूचना भी दी थी। अब उसकी हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष रामकेश राजपूत ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मायके वालों को सौंप दिया है। मामले की जांच कराई जाएगी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here