G20:एस जयशंकर बोले- जी-20 नेताओं ने माना आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा, भोजन-ईंधन पर भी जताई चिंता – S Jaishankar Said G20 Leaders Accepted Terrorism As A Threat To International Peace

0
29

[ad_1]

S Jaishankar said G20 leaders accepted terrorism as a threat to international peace

एस जयशंकर
– फोटो : twitter

विस्तार


देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन चल रहा है और तमाम नेता दुनियाभर के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जी-20 नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा की और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। साथ ही कहा कि जी-20 ने भारत को विश्व के लिए तैयार करने और विश्व को भारत के लिए तैयार करने में योगदान दिया है। 

जी-20 लीडर्स ने घोषणापत्र पर सहमति व्यक्त की

उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि जी-20 लीडर्स ने आज जिस घोषणापत्र पर सहमति व्यक्त की है, वह मजबूत टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह एसडीजी(सतत विकास लक्ष्य) की प्रगति में तेजी लाने का प्रयास करेगा। 

आगे एस जयशंकर ने कहा कि यह हमारे लिए हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को दर्शाने का एक अवसर था।  उन्होंने यह भी कहा कि यह देखते हुए कि जी20 भूराजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों को हल करने का मंच नहीं है, नेताओं ने माना कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए इसके महत्वपूर्ण परिणाम हो सकते हैं।






[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here