Hardoi:महिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भाजपा विधायक पर लगाया अभद्रता का आरोप, समर्थकों ने की चालक की पिटाई – Bjp Mla Madhvendra Singh Accused Of Abusing Female Food Safety Officer

0
39

[ad_1]

BJP MLA Madhvendra Singh accused of abusing female food safety officer

विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सवायजपुर की खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने क्षेत्रीय विधायक पर गाली गलौज करने और उनके साथियों पर कार की चाबी छीन लेने का आरोप लगाया है। विधायक के साथियों पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। विधायक ने आरोपों से इनकार किया है। सवाजपुर की खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा कुशवाहा हैं। 

शहर कोतवाली में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बीती 13 अक्टूबर को सवायजपुर में प कुछ स्कूली छात्राएं मोमोज और फिंगर चिप्स खाने के बाद बीमार हो गई थी। उस दिन विभागीय कार्य से लखनऊ गई थीं। एसडीएम के निर्देश पर सोमवार को वह सवाजपुर क्षेत्र में खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण करने और नमूने भरने के लिए गईं थीं। सवायजपुर स्थित सैनी मिष्ठान भंडार पर नमूना भरने की कार्रवाई कर रहीं थीं।  आरोप है कि इसी बीच क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र सिंह और उनके समर्थक वहां पहुंच गए। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here