Hathras:भैंस को सींगों पर उठाकर कुएं में फेंका, हुई मौत, सांड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज – Buffalo Was Lifted On Its Horns And Thrown Into The Well

0
26

[ad_1]

buffalo was lifted on its horns and thrown into the well

सिकंदराराऊ काेतवाली
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


हाथरस की सिकंदराराऊ कोतवाली में किसान ने एक सांड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। किसान का आरोप है कि सांड़ ने उसकी भैंस को उठाकर कुएं में फेंक दिया। भैंस की पानी में डूबने से मौत हो गई।

सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव तुर्तीपुर में 14 अक्तूबर की दोपहर गांव में छुट्टा सांड़ ने भैंस को सींगों पर उठाकर कुएं में फेंक दिया। भैंस डूबकर मर गई। सांड़ के खिलाफ किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

गांव निवासी श्रीपाल पुत्र मानसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी भैंस खेतों में चर रही थी। तभी पास घूम रहे छुट्टा सांड़ ने भैंस को रौंदना शुरू कर दिया। भैंस इधर-उधर भागी, लेकिन सांड़ ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे सींगों पर उठाकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने भैंस के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here