[ad_1]
आगरा यूनिवर्सिटी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में डॉ० भीमराव आंबेडकर विवि की लापरवाही से विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट के बादल छा गए हैं। स्नातक अंतिम वर्ष के काफी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम न आने से विद्यार्थी परास्नातक में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इससे इन विद्यार्थियों को साल खराब होने का डर सता रहा है।
राजा महेंद्र प्रताप राज्य विवि से जिले के डिग्री कालेजों के संबद्ध होने से विद्यार्थियों को आशा जगी थी कि उनका परीक्षा परिणाम और प्रवेश प्रक्रिया अब समय से हो जाया करेगी। इसके बावजूद अभी तक विद्यार्थियों का सपना पूरा नहीं हो सका है। स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अभी डॉ० भीमराव आंबेडकर विवि से ही संबद्य हैं। इस विवि ने काफी देरी से स्नातक का परीक्षा परिणाम घोषित किया है, जबकि राजा महेंद्र प्रताप राज्य विवि की प्रवेश प्रक्रिया खत्म होने वाली है। आंबेडकर विवि का स्नातक अंतिम वर्ष के काफी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आया है।
परीक्षा परिणाम न आने से यह विद्यार्थी परास्नातक में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। विद्यार्थी लगातार कालेजों के चक्कर काट काटकर परेशान हो रहे हैं। कालेज चाहकर भी इन विद्यार्थियों की सहायता नहीं कर पा रहे हैं। जब तक इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम नहीं आता है, तब तक इन्हें परास्नातक में प्रवेश नहीं मिल सकता है। इससे विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट के बादल छा गए हैं। डॉ० भीमराव आंबेडकर विवि की लापरवाही से विद्यार्थियों केा साल खराब होने का डर सता रहा है।
मेरा परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आया है। मैं एमए में प्रवेश लेना चाहती हूं। परीक्षा परिणाम न आने से प्रवेश नहीं ले पा रही हूं। साल खराब होने का डर सता रहा है। – नीलम, छात्रा, बीए अंतिम वर्ष
मैंने बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है। अभी तक मेरा परीक्षा परिणाम नहीं आया है। इससे मैं परास्नातक में प्रवेश नहीं ले पा रही हूं। – प्रियंका, छात्रा बीए अंतिम वर्ष
डॉ० भीमराव आंबेडकर विवि के स्नातक अंतिम वर्ष के हजारों विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम नहीं आया है। इससे इन विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा परिणाम आते ही इन विद्यार्थियों को कालेज में प्रवेश देने के लिए पात्र मान लिया जाएगा। – डॉ० महावीर सिहं छोंकर, प्राचार्य, पीसी बागला डिग्री कालेज, हाथरस
[ad_2]
Source link