International Daughters Day 2023 Wishes Quotes: कहते हैं जिन घर में बेटियां होती हैं, उस घर में चहल पहल और खिलखिलाने की आवाजें हमेशा गूंजती हैं यानी बेटियां खुशियों का प्रतीक हैं। जिस प्रकार से घर की शोभा रंगोली या अल्पना बढ़ाती है, उसी तरह बेटियां परिवार की शोभा और मान होती हैं। हालांकि समाज में बेटियों को पुरुषों से कमतर समझा जाता है। रूढ़िवादी विचारधारा के लोग बेटियों को पराई मानते हैं और बेटे को वंश आगे बढ़ाने का जरिया मानते हैं। ऐसे में कई घर-परिवार हैं जो बेटों को बेटियों से ज्यादा अहम मानते हैं और जिम्मेदारियां सौंपते हैं।
भारत में तो बेटियों की चाह न होने पर भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे आपराधिक कृत्य किए जाते हैं। बाल विवाह के मामले पहले से कम हुए हैं लेकिन भ्रूण हत्या आज भी व्याप्त है। ऐसे में बेटियों को बचाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर साल सितंबर माह में खास दिन मनाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस सितंबर माह के चौथे रविवार मनाया जाता है। इस साल 24 सितंबर को विश्व बेटी दिवस मनाया जा रहा है। अपनी लाडली से प्यार करते हैं तो उन्हें आज के लिए कुछ सुंदर संदेशों को भेजकर खास महसूस कराएं। लड़कियों को बेटी होने पर गर्व महसूस कराने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश।