Iphone 15 Series:आईफोन 15 सीरीज के 5 बड़े बदलाव, टाइप-सी पोर्ट से लेकर कैमरा सेंसर तक, जानें सबकुछ – 5 Major Changes In Iphone 15 Series From Type C Port To Battery Backup Know All Specifications
एपल ने अपनी नई आईफोन सीरीज 15 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Plus को पेश किया गया है। आईफोन 15 सीरीज को टाइप-सी पोर्ट और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। चार्जिंग के मामले में यह कंपनी का सबसे बड़ा बदलाव है। चलिए जानते हैं आईफोन 15 सीरीज के 5 बड़े बदलावों के बारे में…
आईकॉनिक साइलेंट बटन हटाया गया
iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल के साथ आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया गया है। इसकी जगह नया एक्शन बटन दिया गया है। नए एक्शन बटन की मदद से फोन को साइलेंट करने के अलावा फ्लाइट मोड जैसे कई सारे काम किए जा सकेंगे।
नए आईफोन में मिलेगा टाइप-सी पोर्ट
नए iphone के साथ टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह पहला मौका है जब एपल ने अपने किसी आईफोन को टाइप-सी पोर्ट के साथ पेश किया है। इससे पहले कंपनी चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल करती थी। लेटेस्ट आईफोन के साथ यह कंपनी का सबसे बड़ा बदलाव है।
प्रोसेसर
iPhone 15 Series के प्रो वेरियंट के साथ कंपनी ने नया A17 बायोनिक चिपसेट दिया है। जबकि बेस वेरियंट आईफोन को पुराने A16 बायोनिक चिपसेट से लैस किया गया है। यह प्रोसेसर iPhone 15 और iPhone 15 Plus में मिलता है। बता दें कि इस प्रोसेसर के साथ ही पिछले साल आईफोन 14 सीरीज के दो मॉडल को पेश किया गया था।
डिजाइन
iphone 15 pro वेरियंट के साथ कंपनी ने टाइटेनियम डिजाइन दिया है। एपल के मुताबिक नए आईफोन के प्रो मॉडल में उसी टाइटेनियम ग्रेड का इस्तेमाल हुआ है जो नासा के मार्स रोवर में था। iphone 15 pro अब तक का सबसे हल्का प्रो मॉडल होगा। iphone 15 pro के साथ 6.1 और iphone 15 pro max के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले है।