[ad_1]
02:45 AM, 14-Oct-2023
फ्रांस,हंगरी में फलस्तीन समर्थक रैली पर रोक
हंगरी पुलिस ने फलस्तीनियों के समर्थन में प्रस्तावित रैली पर रोक लगा दी। यह रैली शुक्रवार को राजधानी बुडापेस्ट में निकाली जानी थी। पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रैली पर रोक लगाई गई। पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि रैली में भाग लेने वालों पर पाबंदिया लगाई जाएंगी। फ्रांस की राजधानी पेरिस में रोक के बावजूद फलस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की।
02:44 AM, 14-Oct-2023
गाजा से फलस्तीनियों का पलायन शुरू
इस्राइल की चेतावनी के बाद शुक्रवार देर शाम से बड़ी संख्या में फलस्तीनी गाजा शहर और उत्तरी गाजा क्षेत्र को छोड़कर दक्षिण की तरफ जाने लगे हैं। कारों, ट्रकों और यहां तक गधा गाड़ियों पर भी लोग कंबल और खाने-पीने के सामान और जरूरी जीचों के साथ गाजा शहर से मुख्य सड़क से बाहर निकलते दिखाई दिए।
02:16 AM, 14-Oct-2023
गाजा में अब तक 1,900 लोगों की मौत
गाजा में इस्राइल के हमले में अब तक 1,900 लोगों की मौत हो चुकी है। बमबारी में मारे गए लोगों में 614 बच्चे शामिल है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय में शुक्रवार को यह जानकारी दी।
01:40 AM, 14-Oct-2023
मध्य इस्राइल में बजे सायरन
इस्राइल डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि मध्य इस्राइल में सायरन बजाए गए हैं, जिस वजह से लोग अपने रात्रिभोज को छोड़-छोड़कर जान बचाने के लिए तहखानों की तरफ दौड़ गए।
#WATCH | Israel-Hamas conflict: Loud explosion heard as rockets being intercepted over the skies of Tel Aviv. pic.twitter.com/dEHB9Im8D8
— ANI (@ANI) October 13, 2023
11:50 PM, 13-Oct-2023
जयशंकर ने सऊदी अरब और यूएई से की बातचीत
भारत ने सऊदी अरब और संयुक्त राष्ट्र अमीरत के साथ इस्राइल-हमास युद्ध पर चर्चा की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान और यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ इस्राइल-हमास संकट पर फोन पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट कर उन्होंने बताया कि दोनों देशों के समकक्षों के साथ मध्यपूर्व की गंभीर स्थिति पर चर्चा हुई।
11:37 PM, 13-Oct-2023
इस्राइली हमले में 70 फलस्तीनी नागरिकों की मौत
हमास कार्यालय ने बताया कि गाजा शहर से भाग रहे लोगों पर इस्राइल ने गोलीबारी कर दी। हमले में महिला-बुजुर्ग और बच्चों समेत कुल 70 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, इस्राइल का कहना है कि उनकी सेना ने गाजा पट्टी के अंदर छापामार कार्रवाई की है।
10:47 PM, 13-Oct-2023
गाजा पट्टी में घुसी इस्राइल की सेना
इस बीच सामने आया है कि गाजा पट्टी में इस्राइल की सेना घुस गई है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इस्राइल गाजा पट्टी में इंटरनेट सेवा बंद करेगा।
10:19 PM, 13-Oct-2023
इस्राइल पर हमास के हमले में ईरान की भूमिका नहीं: राजदूत
भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने कहा कि इस्राइल पर हमास के हमले में उनके देश की कोई भूमिका नहीं है। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, पश्चिमी मीडिया हालिया घटनाओं को ईरान को जिम्मेदार ठहराकर हमास की स्वतंत्र ताकत को नकारने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, वास्तव में हमास की ताकत एक निर्विवाद तथ्य के रूप में खड़ी है, और यह एक स्वतंत्र खिलाड़ी बना हुआ है जो अपने दम पर घटनाओं के पाठ्यक्रम को आगे बढ़ा सकता है। सर्वोच्च नेता ने भी कहा है कि हमास ने ईरान की सहायता के बिना इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। बहरहाल, ईरान हमेशा फलस्तीनी कारण और फलस्तीनियों के वैध प्रतिरोध का समर्थन करेगा, लगातार यहूदीवादियों की क्रूर हिंसा और कब्जे की निंदा करेगा।
10:11 PM, 13-Oct-2023
मध्य-पूर्व संकट, ईंधन की कीमतें उभरते बाजारों के लिए प्रमुख चिंताएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया सेंटर में जी-20 की अध्यक्षता वाली चौथी एफएमसीबीजी प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, हाल ही में मध्य-पूर्व संकट, ईंधन की कीमतें और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का विखंडन उभरते बाजारों के लिए प्रमुख चिंताएं बनी हुई हैं।
10:07 PM, 13-Oct-2023
विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत नई दिल्ली में स्थापित चौबीस घंटे काम करने वाले विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक जानकारी व मदद प्रदान कर रहे हैं। सरकार हमेशा विदेश में भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर रमेश ने कहा, “मेरी पत्नी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राधिका हाल ही में नेगेव की बेन गुरियन यूनिवर्सिटी में दो महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इस्राइल के लिए रवाना हुईं। वह ठीक हैं लेकिन तनाव में हैं। मैं राज्य सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्र से अनुरोध करता हूं कि उन्हें उस जगह से बचाया जाए और ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत उन्हें भारत वापस लाया जाए।”
‘ऑपरेशन अजय’ के तहत तेल अवीव से भारत लौटने के लिए भारतीय यात्रियों का दूसरा जत्था रवाना हो गया है।
#WATCH | Tel Aviv, Israel: Second batch of Indian passengers to board flight back to India from Tel Aviv under ‘Operation Ajay’. pic.twitter.com/UUIXvY6D0s
— ANI (@ANI) October 13, 2023
08:09 PM, 13-Oct-2023
आतंकी समूह हमास के खिलाफ जमीनी हमले की तैयारी में जुटी इस्राइली सेना ने लगभग सभी 11 लाख फलस्तीनियों को 24 घंटे के भीतर गाजा शहर खाली करने का आदेश दिया है। इन सभी को गाजा पट्टी के दक्षिणी भागों में जाने के लिए कहा गया है। हमास ने लोगों से अपने घरों में बने रहने को कहा है। गाजा पट्टी में मस्जिदों से भी फलस्तीनियों से अपने घरों को नहीं छोड़कर जाने का आह्वान किया गया है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी कि इतने कम समय में इसने सारे लोगों का विस्थापन विनाशकारी होगा।
गाजा शहर में शिफा अस्पताल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमास के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता इयाद अल-बोजोम ने कहा, नागरिकों के खिलाफ नरसंहार कर कब्जा जमाने वाली ताकत हमें एक बार फिर हमारी जमीन से विस्थापित करना चाहती है। 1948 की तरह इस बार विस्थापन नहीं होगा। हम मर जाएंगे, लेकिन जाएंगे नहीं। गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने आखिरी सांस तक लड़ने की कसम खाई है। आम लोगों में भी इस्राइल के आदेश का असर नहीं दिखा। मलबे में तब्दील एक इमारत के पास खड़े 20 साल के मोहम्मद ने कहा कि घर छोड़कर जाने से अच्छा मर जाना है। उसने कहा, मैं यहीं पैदा हुआ, यहीं मरूंगा, यहां से जाना एक कलंक है।
06:26 PM, 13-Oct-2023
यूरोपीय संसद की अध्यक्ष युद्ध के बीच इस्राइल पहुंचीं
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला युद्ध के बीच इस्राइल पहुचीं। दोनों यहां इस्राइली लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए पहुंचीं हैं। वहीं अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भी शुक्रवार को तेल अवीव पहुंचे थे। तेल अवीव पहुंचने पर लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इस्राइल के लिए अमेरिका का समर्थन मजबूत है।
06:16 PM, 13-Oct-2023
इस्राइल से भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था उड़ान भरेगा
इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच इस्राइल से 212 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं अब दूसरा जत्था शुक्रवार शाम को इस्राइल से उड़ान भरेगा। भारत ने अपने नागरिकों को बचाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया हुआ है। इस्राइल से भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए पहली उड़ान गुरुवार देर शाम बेन गुरियन हवाई अड्डे से युद्धग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले 212 लोगों को लेकर रवाना हुई, जो शुक्रवार सुबह भारत पहुंची।
05:08 PM, 13-Oct-2023
इस्राइल-फलस्तीन के बीच जारी विवाद के बीच अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने अपने इस्राइली समकक्ष योवा गैलेंट के साथ मुलाकात की।
02:51 PM, 13-Oct-2023
इस्राइली नागरिक ने सुनाई आप बीती
इस्राइली नागरिक गिली का दावा है कि उसके परिवार के सदस्यों को हमास के आतंकवादियों ने बंधक बना लिया था। उन्होंने बताया कि मेरी बहन अपने पति और 3 साल की बेटी के साथ अपने परिवार वालों से मिलने के लिए आई थी। रविवार को उन्हें घर से पकड़ लिया गया। मेरी बहन के पति और उसकी 3 साल की बेटी को भी लेकर चले गए। किबुत्ज बेरी में हुए सबसे अमानवीय नरसंहार का विस्तार करने के लिए 100 से अधिक बंधकों को अमानवीय तरीके से गाजा ले जाया गया है। वे लोग भाग गए पर उनके पीछे 4 आतंकवादी आ गए। मेरी बहन ने अपनी बेटी को अपने पति को दे दिया ताकि वे उसे बचा पाए। मेरी बहन पिछले 5 दिन से लापता है। हम उसे खोजने की बहुत कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे हमें नहीं मिल रही है।”
#WATCH | An Israeli citizen Gili who claims that his family members were taken hostage by Hamas terrorists, says “My sister with her husband came to visit her family members. They were captured from their house and taken in a car towards Gaza. They have been kidnapped. For the… https://t.co/r3eBh6OY2z pic.twitter.com/8wBZrZwvA4
— ANI (@ANI) October 13, 2023
[ad_2]
Source link