Jawan Day 3 Collection:‘जवान’ ने तीन दिन में ही मार दी डबल सेंचुरी, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बना दिया नया रिकॉर्ड – Jawan Becomes First Hindi Film To Collect 200 Cr At Domestic Box Office In Just 3 Days Beats Pathaan Again
बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन चुके शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ ने तीन दिन में ही डबल सेंचुरी मार दी है। देश में अब तक हिंदी में रिलीज हो चुकी फिल्मों में पहले शनिवार का सर्वाधिक कलेक्शन शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ के नाम रहा है। इस रिकॉर्ड को फिल्म ‘जवान’ ने तोड़ दा है। फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी पार कर दिया है।
सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड
7 सितंबर को रिलीज हुई निर्माता गौरी खान की एटली निर्देशित और शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म ‘जवान’ की बोहनी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 74.50 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी फिल्मों के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले 57 करोड़ रुपये की ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था।
साउथ में भी शानदार कमाई
फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन जो 75.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया, उसमें अंतिम आंकड़ों के मुताबिक हिंदी संस्करण के 65.50 करोड़ रुपये, तमिल के 5.30 करोड़ रुपये और तेलुगु के 3.70 करोड़ रुपये शामिल हैं। फिल्म के कलेक्शन में रिलीज के पहले शुक्रवार को करीब 29 फीसदी की गिरावट देखी गई। इस दिन फिल्म ने कुल 53 करोड़ रुपये कमाए जिसमें हिंदी संस्करण ने 47 करोड़ रुपये, तमिल संस्करण ने 3.50 करोड़ रुपये और तेलुगू संस्करण ने 2.50 करोड़ रुपये का योगदान शुरुआती आंकड़ों के अनुसार किया।
पहले शनिवार की शानदार बुकिंग
शाहरुख खान के प्रशंसकों के साथ साथ हिंदी फिल्मों के आम दर्शकों व ट्रेड विशेषज्ञों की निगाहें भी ‘जवान’ के पहले शनिवार के कलेक्शन पर सुबह से टिकी रहीं। फिल्म की शनिवार की एडवांस बुकिंग में शुक्रवार के मुकाबले अच्छा उछाल देखा गया। और, दोपहर तक के रुझानों के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले शनिवार को करीब 70 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन, फिल्म ने शाम ढलते ढलते कमाल दिखाया और शनिवार को 74.5 करोड़ रुपये का कारोबार करके 200 करोड़ का आंकड़ा शानदार तरीके से मार कर लिया। इसके साथ ही ये फिल्म रिलीज के पहले तीन दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्में
देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों मे सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाने वाली टॉप फिल्में अब इस प्रकार हैं: