Job :यूपीपीएससी ने भेजा डाटा, कृषि भर्ती का रास्ता साफ, कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 पदों पर होनी है भर्ती – Uppsc Sent Data, Way Clear For Agriculture Recruitment, Recruitment Is To Be Done On 3446 Posts Of Agricultura

0
42

[ad_1]

UPPSC sent data, way clear for agriculture recruitment, recruitment is to be done on 3446 posts of Agricultura

UPPSC
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती-2013 के अभ्यर्थियों का डाटा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भेज दिया है। ऐसे में कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 पदों पर नई भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। यूपीपीएससी में धरना और ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थियों को आयोग के प्रतिनिधि की ओर से यह जानकारी दी गई।

दरअसल, डाटा भेजे जाने में हो रही देरी की शिकायत अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में की थी। इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से पूछताछ की गई तो आयोग ने जवाब दिया कि सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य प्रतिवादियों की याचिकाओं के डाटा से संबंधित कार्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्राथमिकता से किया जा रहा है। जल्द ही डाटा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here