[ad_1]
फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बीवी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में धोखेबाज दुल्हन से जुड़ा नया मामला सामने आया है। उसके खाते में प्रयागराज का एक वकील ऑन लाइन रकम भेजता है। बीते छह महीने में वकील ने धोखेबाज दुल्हन के बैंक खाते में पांच-छह लाख रुपये भेजे हैं। यह वकील कौन है? और इतनी रकम उसने क्यों भेजी? इसका पता लगाने के लिए विवेचक ने वकील को तलब करने की बात कही है।
वहीं, महिला के पहले पति, कथित भाई, भाभी, प्रेमी और किराये पर आए जनातियों को भी नोटिस जारी की जाएगी। फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर फजलगंज थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र गौतम से शादी करके 10 लाख रुपये की चपत लगाने वाली धोखेबाज दुल्हन शिवांगी सिसौदिया झूठ बोलने में माहिर है। विवेचक ने शिवांगी के एक निजी बैंक के खाते को खंगाला।
[ad_2]
Source link