Kerala:केरल के कन्नूर में दुर्घटना के बाद ऑटोरिक्शा में लगी आग, दो लोग जिंदा जले – Two Charred To Death As Cng Autorickshaw Catches Fire After Accident In Kerala News Updates

0
37

[ad_1]

two charred to death as CNG autorickshaw catches fire after accident in Kerala News Updates

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केरल के कन्नूर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कथिरूर में सीएनजी से चलने वाला ऑटोरिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद उसमें आग लग गई और दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। हादसे में ड्राइवर अभिलाष (37) और उसके दोस्त शैजेश (36) की जलकर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा एक निजी बस से टकरा गया और आग लगने से पहले पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद जब तक लोग कुछ सोचते, उससे पहले ही सीएनजी सिलेंडर से लगी आग ने ऑटोरिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया था। इस वजह से वहां मौजूद लोग बचाने के लिए ऑटोरिक्शा के पास नहीं जा पा रहे थे। बाद में दमकलकर्मियों ने आग बुझाई और शवों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here