Lahdc Election Result:ताजा परिणामों में कांग्रेस का दबदबा, जानें किसे मिली कितनी सीटें, वोटों की गिनती जारी – Ladakh Election Result Live: Nc Wins Two Bjp One As Counting Continues In Kargil Lahdc Election

0
40

[ad_1]

कांग्रेस को मिल रही जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर है। पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा को व्यापक असर चुनावों में देखने को मिल रहा है। लद्दाख की जनता ने खुलकर कांग्रेस को समर्थन दिया है। उधर, नेशनल कांफ्रेंस के समर्थकों के बीच भी खुशी देखी जा रही है।

फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने दी प्रतिक्रिया

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एलएएचडीसी चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी को जीत की पूरी उम्मीद है, लेकिन अभी सभी नतीजों का इंतजार कर लेना चाहिए। वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी कारगिल चुनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कारगिल में अपनी जीत दर्ज करते देखकर खुशी हो रही है। 2019 के बाद यह पहला चुनाव है और लद्दाख के लोगों ने खुलकर अपना मत जाहिर किया है।

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में

चुनाव में भाजपा के 17, कांग्रेस के 21, नेकां के 17 तथा आप के चार उम्मीदवार मैदान में हैं। 26 निर्दल भी भाग्य आजमा रहे हैं। फिलहाल नेकां का परिषद पर कब्जा है। यहां देखें उम्मीदवारों की सूची।

चुनाव में इस बार कितने प्रतिशत पड़े थे वोट

रविवार को 30 सदस्यीय परिषद के लिए 26 सीटों पर मतदान हुआ था। चुनाव में 77.61 फीसदी वोट पड़े थे। कुल 95,388 में से 74,026 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था। इनमें 48625 पुरुष तथा 46762 महिलाएं थीं। सबसे अधिक सालिसकूट सीट पर 90 फीसदी वोट पड़े हैं। करसा में केवल 69 प्रतिशत मतदान हुआ, अन्य सभी सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदाता हुआ।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here