[ad_1]
मृतक के घर पर जुटी भीड़ और जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के बांकेगंज क्षेत्र में मजदूरी करने जा रहे युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के मैलानी रेंज अंतर्गत जंगल से सटे गांव ग्रंट नंबर तीन की है। घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन की मैलानी रेंज जंगल के पास बसे ग्रंट नंबर तीन गांव निवासी 28 वर्षीय राम मिलन पुत्र हरिलाल शुक्रवार सुबह छह बजे घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। वह खेतों से होकर गुजर रहा था, तभी कुलदीप सिंह के गन्ने खेत में छिपे बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। बाघ हमले में उसकी गर्दन, पीठ और दोनों पैर में गहरे जख्म हुए हैं।
ये भी पढ़ें- UP: पूर्व राज्यमंत्री की बेटी से इश्क, कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश की तरह प्रेमिका के चक्कर में फंसा सद्दाम
राम मिलन की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। इससे बाघ उसे छोड़कर कुछ दूर हटकर गन्ने के खेत में ही छिप गया। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन कमिर्यों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण शव को घर लाए। मौके पर मौजूद थाना मैलानी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
[ad_2]
Source link