[ad_1]
कोसीकलां थाना
– फोटो : ट्विटर
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को एक किसान का शव पेड़ पर लटका मिला। घर वालों ने देखा तो रोने बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी ली। शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के नगला उटावर गांव की है। गांव निवासी दीन मौहम्मद (65) ने पहले धान की फसल लगाई। वह फसल बर्बाद हो गई। इसके बाद उसने किसी तरह पैसों का इंतजाम करके दूसरी बार धान लगवाया था। बताया गया कि इस बार भी कुछ दिन बाद फसल खराब हो गई। इससे काफी परेशान था।
यह भी पढ़ेंः- UP: बाहरवाली से भिड़ा टांका…तो पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप गई रूह; अपनी ही रची कहानी में फंसा और उगल दिया सच
शनिवार की तड़के वह घर से खेत की तरफ गया था। वहां खड़े पेड़ में अपनी साफी का फंदा बनाकर लटक गया। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे देखने के लिए खेत की तरफ गए। वहां उसका शव लटका देखकर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को सांत्वना देते रहे।
[ad_2]
Source link