Mp News:उज्जैन दुष्कर्म केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन बाद पुलिस ने दबोचा – Main Accused Of Ujjain Rape Case Arrested Caught By Police After Three Days

0
28

[ad_1]

Main accused of Ujjain rape case arrested caught by police after three days

पुलिस जानकारी देते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ जो कुछ हुआ, उससे इंसानियत शर्मसार है। इस सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें 12 साल की उस बच्ची के साथ दरिंदगी दिखाई दे रही थी।

बच्ची दरिंदगी के बाद अर्धनग्न हालत में करीब ढाई घंटे तक भटकती रही। पीड़िता आठ किलोमीटर तक पैदल चली। आखिर में महाकाल थाना इलाके में बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास बच्ची को मदद मिल पाई।

#WATCH | Inspector Ajay Kumar says, “Today, we reached the spot to recreate the scene of crime and recover the clothes worn by the girl. Sensing an opportunity, Bharat Soni tried to escape. Police personnel chased him and caught him. During this, he fell on the cement road and… https://t.co/2DzRgSaijM pic.twitter.com/QA3K19yaap

— ANI (@ANI) September 28, 2023

सीसीटीवी वीडियो उज्जैन के तिरुपति ड्रीम्ज कॉलोनी का बताया जाता है। वीडियो में दिख रहा एक शख्स बच्ची से कुछ पूछताछ कर रहा है, लेकिन बदहवास बच्ची हड़बड़ाकर आगे बढ़ जाती है। पीड़िता के मुताबिक, जीवन खेरी में वो ऑटो पर बैठी थी। जीवन खेरी से दांडी आश्रम तक के आठ किलोमीटर लंबे मार्ग के तमाम CCTV फुटेज खंगाले गए और आखिरकर पुलिस ने भरत सोनी नाम के 38 साल के आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

भरत के ऑटो पर पुलिस को खून के धब्बे भी मिले हैं। राकेश के तीन साथी ऑटो ड्राइवरों को भी पुलिस ने इस केस के सिलसिले में पकड़ा है। आरोपी पर कानूनी शिकंजा ऑटो पर मिले खून के धब्बों की फॉरेंसिंक जांच की जा रही है।

 



[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here