Panipat:वंदेभारत एक्सप्रेस सांड से टकराई, इंजन का कैटिल गार्ड क्षतिग्रस्त – Panipat: Vande Bharat Express Collides With Bull, Engine’s Cattle Guard Damaged

0
11

[ad_1]

Panipat: Vande Bharat Express collides with bull, engine's cattle guard damaged

रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी (सोशल मीडिया)

विस्तार


हरियाणा के पानीपत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार को पानीपत में अंबाला-दिल्ली लेन पर जाटल रोड रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक सांड़ टकरा गया। सांड से टकराने के कारण ट्रेन के इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कैटल गार्ड से टकराने के कारण सांड़ ट्रैक किनारे जा गिरा। हालांकि हादसे के बाद ट्रेन को रोकने की जरूरत नहीं पड़ी।

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22448 रविवार को अंबाला में ठहराव के बाद दिल्ली जा रही थी। शाम करीब 5:08 बजे ट्रेन पानीपत रेलवे स्टेशन पार कर दिल्ली की तरफ जाटल रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंची तो ट्रैक पर सांड़ आ गया।

ट्रेन की चपेट में आने से सांड की मौके पर ही मौत हो गई। लोको पायलट ने इसकी जानकारी स्टेशन अधिकारियों को दी। पानीपत रेलवे स्टेशन अधीक्षक इंद्रपाल खोसला ने बताया कि हादसे में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here