” अचीवमेंट अवार्ड ” से सम्मानित लोगों ने ” एचबीटी ” को किया धन्यवाद | नेहाल हसन और युसूफ खान सुल्तान रिजवी किया सम्मानित
संवाददाता नेहाल हसन।
भिवंडी : हिंदभूमि टाइम्स राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक (एचबीटी) की ओर से लगातार कई सालों से ” अचीवमेंट अवार्ड ” का आयोजन करते आ रही है, इस साल भी शनिवार 28 अक्तूबर को भिवंडी धामन नाका के निकट स्थित द स्कोलर्स इंग्लिश हाई स्कूल एंड जुनियर कालेज के ग्रांउड में हिंदभूमि टाइम्स राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक के संपादक यूसुफ मंसूरी के नेतृत्व में अचीवमेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसमें एजूकेशन, सोशल वर्कर, लायर, एडमिनिस्ट्रेशन, मीडिया एंड जर्नलिज्म के अलावा पुलिस, मेडिकल अथवा एनजीओ से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।
इस मौके चीफ गेस्ट कपिल पाटील युनियन मिनिस्टर स्टेट पंचायती राज्य गौरमेंट आफ इंडिया, समीर वानखेड़े आइआरएस अडिशनल कमिश्नर (सेंटर गौरमेंट), अब्दुल्ल भाई बाबाजी मुस्लिम धर्मगुरु कल्याण, स्पेशल गेस्ट नवनाथ धावले डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस जोन 2 भिवंडी, रईस कासम शेख विधायक भिवंडी ईस्ट, महेश चौगूहले विधायक भिवंडी वेस्ट, सुमित पाटील पूर्व अपोजीशन लीडर बीएनसीएमसी, के अलावा विशाखा सुतार पेंसिपल द स्कोलर्स इंग्लिश हाई स्कूल एंड जुनियर कालेज यादि मान्यवर मौजूद थे,इस अवसर पर दैनिक न्यूज़ पेपर के महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ नेहाल हसन सैय्यद के व वरिष्ठ पत्रकार व डीडीएस टीवी न्यूज के संपादक सुल्तान रिजवी एवं फोकस न्यूज चैनल के प्रमुख यूसुफ खान और प्रहार टाइम्स के एंकर इस्लामुद्दीन खान, अजादारी लाइव न्यूज भिवंडी के संपादक जुल्फिकार हुसैन के अलावा कई अन्य पत्रकारों को अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
एचबीटी टीम के प्रमुख व हिंदभूमि टाइम्स के संपादक यूसुफ मंसूरी ने खुशी जताते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है कि अपने काम में लगन रखने वाले लोगों को हमारे एचबीटी मंच से उन्हें सम्मानित करने का काम करते हैं, जो मेहनत करता है उसे फल जरूर प्राप्त होता है, आज उसी फल का दिन था जिन्हें सम्मानित किया गया। यूसुफ मंसूरी अपने एचबीटी टीम के मेम्बर फरीद शेख, अकरम मंसूरी,आजम शेख के अलावा अन्य मेम्बरों के साथ सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी ने अपना-अपना कीमती समय निकाल कर एचबीटी के अचीवमेंट अवॉर्ड में आकर हमारा और हमारी टीम की हौसला अफजाई की और अपना कीमती समय दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।