Pilibhit News:लड़की से चैटिंग करने पर पिता ने पीटा तो घर छोड़कर चला गया बेटा, लौटने पर बताई ये बात – Student Left Home When Father Beat Him For Chatting With Girl In Pilibhit

0
37

[ad_1]

student left home when father beat him for chatting with girl in pilibhit

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


पीलीभीत के मोहल्ला वासिल से एक सितंबर को लापता हुए 11वीं के छात्र को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। छात्र ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह पिता की पिटाई से नाराज होकर दिल्ली चला गया था। छात्र के सकुशल मिल जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

संतोष कुमार का पुत्र आशीष शनिवार को कॉलेज जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। पिता संतोष ने कोतवाली में छात्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। दो सितंबर की शाम को पिता के पास व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने आशीष का अपहरण करने की बात कहते हुए एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। इससे परिवार वाले घबरा गए।

 

ये भी पढ़ें- जुए में हारा तो दांव पर लगा दी पत्नी: पति ने जीतने वाले के सामने किया पेश, बोला- इसे खुश कर देगी तो रकम माफ

पूछताछ में आशीष ने पुलिस को बताया कि पिता आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। एक सितंबर को पिता ने उसकी पिटाई की थी। इसके बाद वह दो सितंबर को कॉलेज जाने की बात कहकर घर से लगभग 11 बजे निकला था। इसके बाद जंक्शन पर जाकर पूर्णागिरि एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गया। ट्रेन के दिल्ली पहुंचने पर वहां उतर गया।

ठेले पर किया था काम 

स्टेशन के पास ही चेहरे पर पिटाई के निशान देखकर एक युवक ने उसके बारे में पूछा। नाराज होकर घर से आने की बात कहने पर उसने अपने ठेले पर काम के लिए रख लिया। बृहस्पतिवार को परेशान होकर छात्र ने बिलसंडा में रहने वाले अपने बाबा को फोन कर अपनी लोकेशन बताई। इसके बाद बाबा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दिल्ली में आलमबाग से छात्र को सकुशल बरामद कर लिया।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here