Pm Modi:  42वें दौरे पर 23 सितंबर को बनारस आएंगे पीएम मोदी, मेगा रैली से पहले इन खास परियोजनाओं की देंगे सौगात – Pm Narendra Modi Varanasi Visit On 23 September On His 42nd Tour Will Gift These Special Projects

0
31

[ad_1]

PM narendra Modi Varanasi visit on 23 September on his 42nd tour will gift these special projects

वाराणसी में पीएम मोदी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को ही वाराणसी से प्रदेशवासियों को अटल आवासीय विद्यालयों की सौगात देंगे। प्रदेश के 18 विद्यालय बनकर तैयार हैं। लोकार्पण समारोह रोहनिया इलाके में रखा जाएगा। वहीं पीएम मोदी की मेगा रैली भी होगी। विद्यालयों के छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री गंजारी में बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी कर सकते हैं। फुलवरिया फोरलेन की सौगात शहरवासियों को दे सकते हैं।

पीएम मोदी के दौरे की सूचना भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मिल गई है। अब पार्टी स्तर से लोकार्पण समारोह व जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जनसभा के मंच से ही पीएम काशी सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कार भी देंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह 42वां वाराणसी दौरा होगा।

अटल आवासीय विद्यालय के बारे में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। प्रदेश के साथ ही वाराणसी के अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसमें 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इनमें 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं और कोविड-19 के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके अनाथ बच्चों को दाखिला दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 35वें दिन मसाजिद कमेटी ने रोका ज्ञानवापी का सर्वे, विरोध के बीच दिनभर खड़ी रही एएसआई की टीम

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here