Pm Modi In Jabalpur Live:पीएम मोदी बोले- न देश का खजाना लूटने दूंगा, न कांग्रेस नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा – Mp Election 2023 Live Pm Modi In Jabalpur Today Will Gift 12000 Crores Worth Project

0
24

[ad_1]

04:37 PM, 05-Oct-2023

मोदी ने कहा कि खेत खलियान से लेकर खेल मैदान तक भारत का परचम लहरा रहा है। ये समय देश के युवाओं है। इसलिए हम दुनियां में अपनी पहचान बना रहे हैं। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच पाया। ये हमारे देश की शक्ति है। हम सिर्फ चांद पर ही नहीं जा रहे, हम जमीन पर भी काम कर रहे हैं। दो अक्तूबर को देश के करोड़ों ने झाडू उठाकर सफाई की। ये देश के युवाओं की शक्ति है।

04:37 PM, 05-Oct-2023

पीएम मोदी ने कहा- मध्य प्रदेश आज एक ऐसे मुहाने पर है, जहां विकास में कोई रुकावट और गिरावट नहीं है। आने वाले 25 साल में ये विकास की गति बढ़ने वाली है। आने वाले समय से हमारा मध्य प्रदेश आन, बान और शान वाला होगा। लेकिन, इसके लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे। 

04:29 PM, 05-Oct-2023

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस ने देश में लूट मचा रखी थी। इन्हें सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने में लगे थे। सरकार बनने के बाद हमने कांग्रेस की नीतियों को बदला। हमने 11 करोड़ लोगों के नाम सरकारी दफ्तारों से हटाए। ये लोग बिना जन्म लिए ही गरीबों का पैसा खा रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग मुझ पर इसलिए गुस्सा करते हैं कि मैंने उनका कट (कमीशन) बंद कर दिया। मैं न देश का खजाना लूटने दूंगा, न कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा।  

04:28 PM, 05-Oct-2023

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी कोई माता-बहन चूल्हे पर खाना बनाती है तो 400 सिगरेट जितना धुंआ, एक दिन में उनके अंदर जाता है। भाजपा ने माताओं-बहनों को इस धुंए से छुटकारा दिलाया। क्या कांग्रेस ये पहले नहीं कर सकती थी। लेकिन, उनकी ऐसा करने की नियत ही नहीं थी। अब केंद्र सरकार 600 रुपए में उज्ज्वला योजना का सिलेंडर देगी। इसका हमारी माता-बहनों को फायदा मिलेगा। 

04:17 PM, 05-Oct-2023

पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत मां नर्मदा को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा कि जबलपुर में जोश है, महाकौशल में उत्साह और उमंग है। ये दिखाता है कि महाकौशल के मन में क्या है। इसी उत्साह के बीच आज पूरा देश वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती मना रहा है। आज हम सब लोग अपने पूर्वर्जों के रण का कर्ज चुकाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती स्मारक बनने के बाद देश को लोगों का यहां आने का मन करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसी नायक या नायका होती तो वह उछलकूद करता, लेकिन आजादी के बाद हमारे महापुरुषों, वीरों और वीरांगनाओं को भुला दिया गया है। 

04:03 PM, 05-Oct-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास कर दिया है। रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की रानी की थी। उनके 500वीं जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने एक क्लिक से 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ की किया।

एक क्लिक से पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

  • वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन
  • बालाघाट-गोंदिया खंड को चार लेन की आधारशिला
  • झरखेड़ा-बैरसिया-ढोलखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क आधारशिला
  • देशगांव से रूढ़ी चार लेन सड़क की आधारशिला
  • टेमागांव से चिचोली खंड को चार लेन की आधारशिला
  • बोरेगांव को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • शाहपुर को मुक्ताईनगर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • नागपुर-जबलपुर खंड (317 किमी) की मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला
  • मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन  मिशन परियोजनाओं की आधारशिला 
  • जबलपुर में करीब 147 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ
  • विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ
  • एनएच 347सी के खलघाट से सरवरदेवला को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ
  • इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
  • जल जीवन मिशन के तहत सिवनी में परियोजनों की सौगात देंगे
  • कटनी-विजयसोटा (102 किलोमीटर) और मारवासग्राम-सिंगरौली (78.50 किलोमीटर) को जोड़ने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे 
  • वीरांगना रानी दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी करेंगे

03:45 PM, 05-Oct-2023

प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल के मंच पर पहुंच गए हैं। जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम शिवराज सिंह सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा।

03:33 PM, 05-Oct-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंच गए हैं। खुली जीप में सवार होकर वे सभा स्थल तक जा रहे हैं। कुछ ही देर में वे रानी दुर्गावती स्मारक का शिलान्यास करेंगे। खुली जीप में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा माैजूद हैं।

02:59 PM, 05-Oct-2023

मोदी इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन
  • बालाघाट-गोंदिया खंड को चार लेन की आधारशिला
  • झरखेड़ा-बैरसिया-ढोलखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क आधारशिला
  • देशगांव से रूढ़ी चार लेन सड़क की आधारशिला
  • टेमागांव से चिचोली खंड को चार लेन की आधारशिला
  • बोरेगांव को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • शाहपुर को मुक्ताईनगर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • नागपुर-जबलपुर खंड (317 किमी) की मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला
  • मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन  मिशन परियोजनाओं की आधारशिला 
  • जबलपुर में करीब 147 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ
  • विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ
  • एनएच 347सी के खलघाट से सरवरदेवला को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ
  • इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
  • जल जीवन मिशन के तहत सिवनी में परियोजनों की सौगात देंगे
  • कटनी-विजयसोटा (102 किलोमीटर) और मारवासग्राम-सिंगरौली (78.50 किलोमीटर) को जोड़ने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे 
  • वीरांगना रानी दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी करेंगे

02:55 PM, 05-Oct-2023

PM Modi in Jabalpur Live: पीएम मोदी बोले- न देश का खजाना लूटने दूंगा, न कांग्रेस नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा

रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। मोदी आज दोपहर करीब 3:30 बजे प्रदेश के जबलपुर जिले में पहुंचे। यहां वे रानी दुर्गावती की 100 करोड़ की मूर्ति का शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रदेशवासियों को 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जबलपुर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। आज शाम पांच बजे तक शहर को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here