Ragneeti Wedding:मां ने बताई प्रियंका के शादी में न आ पाने की वजह, राघव का क्रेजी चोपड़ा फैमिली में स्वागत – Madhu Chopra Explains Why Priyanka Chopra Did Not Come To Udaipur For Parineeti And Raghav Chaddha Wedding

0
28

[ad_1]

रविवार को उदयपुर में सम्पन्न हुई शादी के बाद अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को अपनी एक साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और इस शादी को लेकर अपने मन की बात अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। वहीं, ऐन मौके पर अपनी भारत यात्रा पूरी न कर पाईं परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी दोनों को बधाई देते हुए राघव चड्ढा का ‘क्रेजी चोपड़ा फैमिली’ में स्वागत किया।

 



राघव चड्ढा और प्रियंका ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर जो फोटो साझा की है उसमें दोनों बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। परिणीति की अंगुली में दमकते हीरे की अंगूठी ने भी इस तस्वीर में लोगों का ध्यान खींचा। परिणीति और राघव दोनों इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं और दोनों ने अनौपचारिक कॉस्ट्यूम पहन रखे हैं।

 


इस तस्वीर के साथ नव दंपती ने लिखा, ‘सुबह के नाश्ते पर पहली मुकालात के समय से ही हमारे दिल ये जानते थे। इस दिन का हमें लंबे समयसे इंतजार रहा और अब श्रीमान और श्रीमती बनने के बाद अब खुद को बहुत ही आशीष सिंचित महसूस कररहे हैं। हम दोनों एक दूसरे के बिना रह ही नहीं सकते थे और हमारा हमेशा का साथ अब शुरू होता है।’

दुखद: दिलीप कुमार की बहन सईदा का निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार


शादी के बाद दोनों की हाथ में हाथ डाले सार्वजनिक रूप से सामने आने की ये पहली तस्वीर है। दोनों की शादी कुछ और तस्वीरें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा कीं। इस विवाह समारोह में सारी निगाहें प्रियंका को ही तलाश रही थीं। प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने लोगों को बताया कि काम में व्यस्त होने के चलते वह शादी में नहीं आ सकीं।

 


वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने दोनों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पिक्चर परफेक्ट। दोनों को इस खास दिन पर बहुत बहुत प्यार। राघव, तुम्हारा चोपड़ा परिवार में बहुत बहुत स्वागत है। उम्मीद है कि तुम हमारे साथ इस क्रेजी परिवार का हिस्सा बनने को तैयार हो।’

यह भी पढ़ें- RARKPK: करण जौहर ने सुनाई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ शुरू होनी की दास्तां, बताया कैसे आया फिल्म का आइडिया

 


[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here