[ad_1]
हाथरस में रावण का पुतला बनते हुए
– फोटो : संवाद
विस्तार
इस साल विजयादशमी पर हाथरस के आगरा रोड स्थित एमजी पॉलीटेक्निक के मैदान पर 65 फुट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी रावण का पुतला उनका शहर के दारूकूटा निवासी विनोद कुमार का परिवार ही तैयार कर रहा है।
इस साल भी पिछले साल की भांति 65 फुट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है। इस पुतले की लागत में कुछ इजाफा हुआ है, लेकिन लगभग 1.20 लाख रुपये की ही लागत लगेगी। हालांकि इस साल रावण का पुतला तैयार करने में प्रयोग होने वाली कागज की रद्दी, लकड़ी के बांस, जूट की रस्सी, रंगीन कागज, आतिशबाजी आदि के दामों में इजाफा हुआ है।
कई जिलों में पुतला बना चुका है विनोद का परिवार
नवीपुर रोड स्थित मोहल्ला दारू कूटा निवासी विनोद कुमार पुत्र मेवाराम पिछले 40 साल से रावण का पुतला बनाने का काम कर रहे हैं। विनोद कुमार कहते हैं कि उनके यहां रावण के पुतला बनाने काम चार पीढि़यों से चला आ रहा है। इससे पहले उनके पिता मेवाराम और उनसे पहले उनके बाबा नेकसेराम रावण का पुतला बनाते थे। अब इस काम में उनके बेटे सहयोग करते हैं। विनोद कुमार ने बताया कि वह हाथरस के अलावा, मथुरा, कासगंज, आगरा सहित मुंबई तक रावण का पुतला बना रहे हैं।
[ad_2]
Source link