Sikkim:आपदा के वक्त खजाना खोलने पर Cm तमांग ने केंद्र की तारीफों के बांधे पुल, पिछली सरकार पर लगाया आरोप – On Sikkim Flash Floods Cm Prem Singh Tamang Says Make Sure That The Culprits Are Punished

0
45

[ad_1]

On Sikkim flash floods CM Prem Singh Tamang says make sure that the culprits are punished

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग
– फोटो : social media

विस्तार


सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में आई बाढ़ के बाद हालात खराब हैं। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शनिवार को कहा कि हम सभी की प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को बचाना और मूलभूत सुविधाएं बहाल करना है। भारत सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है। राहत के लिए उन्होंने धनराशि भी जारी की है। आपदा के कारण यहां हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है।

सात शव बरामद

उन्होंने कहा कि अगर कल तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 19 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 103 लापता हैं। वहीं, 22 सैन्यकर्मियों में से सात के शव नदी के विभिन्न इलाकों से बरामद किए गए हैं। कल रात भी कुछ शव बरामद किए गए हैं।  

प्रभावित परिवारों की संख्या अधिक

सीएम ने कहा कि आपदा से प्रभावित परिवारों की संख्या 22 हजार से अधिक है। 3900 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया गया है और उन्हें बचाव शिविरों में रखा है। फिलहाल, 26 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। 






[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here