Sooraj Pancholi:सूरज पंचोली ने किया लव लाइफ का खुलासा, कहा- गर्लफ्रेंड ने कभी जिया खान मामले पर नहीं की चर्चा – Sooraj Pancholi Admits He Is In Relationship Says His Girlfriend Has Never Asked About His Past With Jiah Khan

0
25

[ad_1]

अभिनेता सूरज पंचोली की जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है। जिया खान सुसाइड केस में करीब एक दशक लंबी लड़ाई अभिनेता के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही। इस साल अप्रैल में उन्हें और उनके परिवार को सीबीआई अदालत ने बरी कर दिया। जिंदगी में आए इन उतार-चढ़ावों के बाद भी सूरज का प्यार में भरोसा कायम है। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर बात की और इसी दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ का भी जिक्र किया और बताया कि वह रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है और वह किसी ऐसी लड़की के साथ रिश्ते में हैं, जो उन्हें समझती है।






बता दें कि 25 साल की अभिनेत्री जिया खान, जून 2013 में अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाई गई थीं। चार दिन बाद अभिनेत्री के अपार्टमेंट से छह पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। अभिनेत्री की मां राबिया ने कहा कि सूरज पंचोली (जिया का बॉयफ्रेंड) उनकी मौत के लिए जिम्मेदार है, जिसके कारण उन्हें अपनी जान लेनी पड़ी। जिया खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में 2007 में फिल्म ‘निशब्द’ से की थी। अपने करियर के छोटे से समय में वह ‘गजनी’ और ‘हाउसफुल’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं।

Aarya 3: ‘शेरनी के लौटने का वक्त हो गया है..’, सुष्मिता सेन ने ‘आर्या 3’ की रिलीज का फैंस को दिया हिंट


[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here