Up Ias Transfer :नौ आईएएस व दो पीसीएस के तबादले, राजेश जालौन के नए डीएम, मार्कण्डेय को श्रमायुक्त का प्रभार – Up Ias Transfer: Transfer Of Nine Ias And Two Pcs, New Dm Of Rajesh Jalaun

0
33

[ad_1]

UP IAS Transfer: Transfer of nine IAS and two PCS, new DM of Rajesh Jalaun

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रदेश सरकार ने नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया गया है। मार्कण्डेय शाही को कार्यवाहक श्रमायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है।

प्रदेश सरकार ने देर रात 11 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए। जालौन की डीएम चांदनी सिंह मातृत्व अवकाश पर जा रही हैं। शासन ने उनके स्थान पर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है। पांडेय को सितंबर 2020 में मऊ के डीएम के पद पर तैनाती दी गई थी। लेकिन, वह ज्वाइन करें इसके पहले ही तबादला आदेश संशोधित हो गया था। तीन वर्ष के इंतजार के बाद उन्हें फिर मौका मिला है। श्रमायुक्त कानपुर का अतिरिक्त प्रभार कानपुर के मंडलायुक्त के पास था। शासन ने यह जिम्मेदारी विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बांट माप विज्ञान विभाग मार्कण्डेय शाही को दी है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शाही जनवरी, 2025 में आयुक्त व सचिव स्तर पर पदोन्नत होंगे। कार्यवाहक श्रमायुक्त के रूप में उन्हें करीब सवा वर्ष पहले यह जिम्मेदारी दी गई है।

गोरखपुर में अपर आयुक्त एव संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनाती देते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। बस्ती के सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सीएस. को बस्ती का नया सीडीओ बनाया गया है। गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु को मैनपुरी का सीडीओ बनाया गया है। बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पांडेय को देवरिया का सीडीओ बनाया गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। विशेष सचिव आबकारी उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

रवींद्र मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर बने

दो पीसीएस अधिकारियों में देवरिया के सीडीओ रवींद्र कुमार को मुख्य सचिव का स्टॉफ ऑफिसर बनाया गया है। मैनपुरी के सीडीओ विनोद कुमार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। ये दोनों अधिकारी जल्दी ही आईएएस संवर्ग में पदोन्नत हो सकते हैं। इनकी पदोन्नति की डीपीसी हो चुकी है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here