X:एक्स में पोस्ट से छिपा सकेंगे लाइक, रिप्लाई और रिट्वीट, एलन मस्क की प्लेटफॉर्म को पूरी तरह बदलने की तैयारी – Elon Musk Social Media Site X New Vision Cleaner Timeline Hide Reply And Retweet

0
30

[ad_1]

Elon Musk social media site x new vision cleaner timeline hide reply and retweet

Elon Musk
– फोटो : ANI

विस्तार


एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) की कमान पिछले साल अक्तूबर में संभाली थी, जिसके बाद से लगातार एस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए जा चुके हैं। पहले इस प्लेटफॉर्म का नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया गया और फिर उन्होंने प्लेटफार्म पर शेयर किए गए लिंक के लिए लेख पोस्ट की हेडलाइन को हटाना शुरू किया। अब मस्क एक और नई दृष्टिकोण के साथ आए हैं, जिसमें अब पोस्ट के लाइक, रिट्वीट और रिप्लाई को भी छिपा सकते हैं। 

इस नए बदलाव के साथ अब यूजर्स किसी भी पोस्ट के टेक्स्ट में कुछ भी लिख सकते हैं या फिर किसी ऐसी कहानी से लिंक कर सकते हैं जो पूरी तरह स अलग हो। क्योंकि अब वह संदर्भ ट्वीट से एंबेड नहीं होगा। मस्क ने बताया कि वह टाइमलाइन में दिखाए गए पोस्ट पर रिप्लाई, रीट्वीट और लाइक की संख्या को भी हटाने की योजना बना रहे हैं। मस्क ने यह कदम टाइमलाइन को “क्लीनर” दिखाने के लिए कम से कम कंटेंट देना चाहते हैं।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here