कटाक्ष:‘एक तरफ Pok लेने की बात, दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जारी’, संजय राउत का मोदी सरकार पर हमला – Uddhav Thackeray Faction Mp Sanjay Raut Commented On Pm Modi, Says India Is Playing Cricket With Pakistan

0
24

[ad_1]

Uddhav Thackeray Faction MP Sanjay Raut commented on PM Modi, says india is playing cricket with Pakistan

संजय राउत
– फोटो : ANI

विस्तार


उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के संजय राउत ने कश्मीर में एक साथ तीन अधिकारियों के शहीद होने पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस वक्त हमला किया जा रहा था, उस वक्त हमारे पीएम के ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल बरसाए जा रहे थे। 

जिस वक्त फूल बरसाए…

उन्होंने कहा कि वो मानते है कि जी-20 सफल हुआ है तो हम भी मानते है कि फूल बरसाए जाने चाहिए। लेकिन जिस वक्त फूल बरसाए जा रहे थे उस वक्त हमारे जवानों पर गोलियां चल रही थीं। इसमें हमारे तीन अधिकारी शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि तीन बड़े अधिकारियों का शहीद होना साफ दर्शाता है कि जम्मू-कश्मीर की हालत आज भी ठीक नहीं है। 

जवानों की शाहदत देखना दुखद

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार नहीं है। वहां के लोग परेशान हैं। सरकार का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने सरकार से कहा कि अगर आपने वहां व्यवस्था बना ली है तो यह आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आए दिन जवानों की शाहदत देखना बहुत दुखद है।






[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here