मणिपुर में हिंसा के चार महीने:175 की मौत, 1100 से ज्यादा घायल; 4,786 घरों को आग के हवाले कर चुके उपद्रवी – 175 Killed, Over 1,100 Injured In Four Months Of Manipur Violence

0
11

[ad_1]

175 killed, over 1,100 injured in four months of Manipur violence

मणिपुर में शांति के लिए एकजुट हुईं महिलाएं।
– फोटो : social media

विस्तार


मणिपुर में चार महीनों से हिंसा जारी है। तीन मई को भड़की जातीय हिंसा में कम से कम 175 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

हर संभव कार्रवाई कर रहे

आईजीपी (ऑपरेशन्स) आईके मुइवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मणिपुर में फिलहाल हालात सही नहीं हैं। हालांकि, हम शांति लाने के लिए हर संभव कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम राज्य के लोगों को आश्वस्त कर सकते हैं कि पुलिस, केंद्रीय बल और नागरिक प्रशासन सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए चौबीसों घंटे प्रयास कर रहे हैं।

मुइवा ने कहा कि मई की शुरुआत में जातीय हिंसा भड़की थी। तब से लेकर अबतक कम से कम 175 लोग मारे गए, जिनमें से नौ अभी भी लापता हैं। वहीं, 1,108 घायल हुए, जबकि करीब 32 लोग लापता हैं। 






[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here