[ad_1]
11:58 AM, 11-Oct-2023
सीएम की जनसभा में काले कपड़े वालों को प्रवेश नहीं
जनसभा स्थल पर चेंकिंग करते हुए
– फोटो : अमर उजाला
सीएम की जनसभा स्थल पर आ रहे लोगों को कड़ी निगरानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। जो लोग काले कपड़े पहन कर आए हैं, उनको जनसभा पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
11:54 AM, 11-Oct-2023
पहले से निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम-
- 11.00 बजे सीएम खेरिया सिविल एयरपोर्ट आएंगे।
- 11.05 बजे खेरिया से हेलीकॉप्टर से फरह रवाना होंगे।
- 2.30 बजे तक फरह में मेले व सम्मेलन में रहेंगे।
- 2.55 बजे पर फरह से खेरिया पर आगमन होगा।
- 3.05 बजे पर फतेहाबाद रोड स्थित उद्यमी सम्मेलन में आएंगे।
- 4.00 बजे तक प्रदेश स्तरीय उद्यमी सम्मेलन में रहेंगे।
- 4.05 बजे खेरिया एयपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
- 4.10 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
- 4.10 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सीएम योगी करीब 11.40 बजे मथुरा पहुंचे। इसके अनुसार लगभग सबी कार्यक्रम पहले से निर्धारित समय से कुछ देरी से होंगे।
11:37 AM, 11-Oct-2023
मथुरा पहुंचे सीएम योगी: काले कपड़े वालों को प्रवेश नहीं, किसान सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ, पढ़ें पूरा अपडेट
सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को दिन भर प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रूट का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बुधवार की सुबह से ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।
आठ हजार किसानों का सम्मेलन
बताते चलें कि फरह स्थित नगला चंद्रभान में पं. दीनदयाल धाम में मुख्यमंत्री चार दिवसीय मेले का उदघाटन करेंगे। यहां 11 से 14 अक्तूबर तक मेला चलेगा। इसमें पंचगव्य, स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। किसान सम्मेलन होगा। इसमें आठ हजार से अधिक किसानों को सीएम संबोधित करेंगे।
[ad_2]
Source link