मथुरा में ट्रेन हादसा:शकूरबस्ती से आई ईएमयू पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर दौड़ी, भगदड़ व चीख पुकार सुन भागे अधिकारी – Emu Train Coming From Shakoorbasti Left Track In Mathura Junction And Climbed On Platform

0
9

[ad_1]

EMU train coming from shakoorbasti left track in Mathura junction and climbed on platform

मथुरा में ट्रेन हादसा: शकूरबस्ती से आई ईएमयू पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर दौड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर मंगलवार की रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक स्पीड तेज होने से प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। एक बच्चा ट्रेन के नीचे आ गया। हालांकि उसे कोई हानि नहीं हुई। वह उठकर तेजी से भाग गया। एक यात्री को चोट लगी है। अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं।   

मंगलवार को शकूरबस्ती से आई ईएमयू ट्रेन सवारियों को उतारने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी। इसके बाद अचानक दोबारा से तेजी से चल पड़ी। प्लेटफॉर्म को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई। हादसे के समय प्लेटफॉर्म के पास 5-6 लोग खड़े हुए थे। गनीमत रही कि उन्होंने ट्रेन को चलते हुए देख लिया और दौड़ लगाकर दूर हो गए। इससे उनकी जान बच गई। 

यह भी पढ़ेंः- कासगंज का युवक आईएसआई एजेंट: फेसबुक पर पहले हरलीन फिर प्रीती से दोस्ती, यूं देने लगा सेना की खुफिया जानकारी

इधर, ट्रेन के सामने ओएचई लाइन का एक खंभा आ गया। इससे टकराने के बाद वह रुक गई। इसी बीच ट्रेन के नीचे एक 8 साल का बच्चा आ गया। गनीमत रही कि वह चोटिल नहीं हुआ। मौके से उठकर भाग गया। रेलवे अधिकारी व आरपीएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। पास में गिर्राज सिंह निवासी उमराया, छाता अपनी ट्रेन के इंतजार में खड़े हुए थे, उनको हल्की चोट आई है।

यह भी पढ़ेंः- माफिया का अड्डा बनता जा रहा कासगंज: पैसा, नाम और अय्याशी की चाहत में युवा बन रहे देश और समाज के दुश्मन

घटना से मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया। मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस सहित कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया है। अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घटनास्थल पर स्टेशन डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी अवधेश कुमार गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here