मासूम सगे भाइयों की मौत:शाम को दूध पीकर सोये…फिर कभी न जगे, चीख पड़ा परिवार; एक चार तो दूसरा ढाई साल का था – Two Innocent Brothers Died Together In Agra

0
42

[ad_1]

Two innocent brothers died together in Agra

Agra News: चिराग और आनंद की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो सगे मासूम भाइयों की एक साथ मौत हो गई। बच्चों के शव देखकर परिजन चीख पड़े। मां चीखते हुए यही कहती रही कि ईश्वर तूने मेरे जिगर के टुकड़ों क्यों छीन लिया? शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। 

मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ी सावराय का है। यहां के रहने वाले विजेंद्र सिंह, अपनी पत्नी पिंकी देवी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि हमारे तीन पुत्र थे। रोजाना की तरह रविवार की शाम वह खाना खाकर व दूध पीकर सोए थे। रात में बाबू उर्फ चिराग (4), आनंद उर्फ आजाद (ढाई वर्ष) को उल्टी-दस्त हुए। इससे दोनों जग गए तो पत्नी ने दोनों को दूध पिलाकर सुला दिया। 

यह भी पढ़ेंः- मर गई ममता: मां ने दिव्यांग पुत्र को दी दर्दनाक मौत, फिर खुद को भी कर लिया खत्म; खून से लाल मिली जमीन

इसके बाद सुबह सब लोग जग गए और काम पर लग गए। मेरी मां ईश्वर देवी बच्चों को जगाने पहुंची। दोनों बच्चों की स्थिति देख वह चीखने लगी। आवाज सुनकर हम भी भागकर पहुंच गए। बच्चों का शरीर ठंडा पड़ गया था। आनन फानन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। अब इन दोनों का बड़ा भाई प्रशांत (6) बचा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here