यूपी :दुष्कर्म और हत्या के आरोपी पूर्व भाजपा नेता मासूम रजा राही गिरफ्तार, घर पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चस्पा – Bulldozer Will Run On The House Of Former Bjp Leader Accused Of Misdeed And Murder

0
34

[ad_1]

Bulldozer will run on the house of former BJP leader accused of misdeed and murder

पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा का घर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दुष्कर्म और हत्या के आरोपी पूर्व भाजपा नेता मासूम रजा राही को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि राही नेपाल भाग गया था और भारत लौटने की कोशिश के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। राही को भारत-नेपाल सीमा के पास उत्तर प्रदेश में सोनौली से गिरफ्तार किया गया है। 

उधर, रजा पर छेड़छाड़, मारपीट और पिता को जान देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाने वाली युवती को महराजगंज नगर पालिका में संविदा पर कंट्रोल रूम में नौकरी मिल गई है। दूसरी ओर रजा पर शासन ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को उसके मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। कार्रवाई के भय से किराएदारों ने कमरा खाली कर दिया है। मकान पर आज बुलडोजर चल सकता है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here