वाराणसी:हॉट प्लाजा के निर्माण कार्य में लगा युवक फंदे से लटका, पारिवारिक कलह में खुदकुशी की आशंका – Young Man Committed Suicide By Hanging Himself In Varanasi In Family Dispute

0
64

[ad_1]

young man committed suicide by hanging himself in varanasi in family dispute

मजदूर ने फांसी लगाई
– फोटो : Social Media

विस्तार


वाराणसी के पिंडरा स्थित विद्युत उपकेंद्र के परिसर में बन रहे हॉट प्लाजा के निर्माण कार्य में लगे एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना का कारण पारिवारिक कलह और कर्ज बताया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

झांसी जिले के मऊ थाना के धारपुरा का रहने वाला गया प्रसाद (38) पिंडरा स्थित विद्युत उपकेंद्र परिसर में बन रहे हॉट प्लाजा में काम करता था। गया अपनी पत्नी हीरा और अपने मामा-मामी के साथ काम करता था। उसकी पत्नी की यह दूसरी शादी है। उसे दो पुत्र और एक पुत्री है।

बुधवार सुबह शौच के लिए निकली महिलाओं ने आम के पेड़ की डाल के सहारे गया को फंदे से लटके हुए देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर गया के परिजन और ग्रामीण मौके पर आए। चर्चा रही कि गया का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। इसके साथ ही बेटे के कैंसर के इलाज में बहुत पैसा खर्च होने और कर्ज के चलते वह परेशान रहता था।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here