श्रीराम व महाराजा अग्रसेन कॉलेज में विद्यार्थियों को बांटे गए मोबाइल फोन

0
45

श्री राम ग्रुप का कॉलेज के अंतर्गत संचालित श्री राम कॉलेज आफ हायर एजुकेशन बागपत एवं महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ़ हायर एजूकेशन बागपत के प्रांगण में सभी संकायो से नामित छात्र-छाताओ को मोबाइल वितरण कर कार्यक्रम संपन्न कराया गया। विदित है की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश अनुसार सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में मोबाइल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज श्री राम कॉलेज में 107 मोबाइल व महाराजा अग्रसेन कॉलेज में 54 मोबाइल का वितरण किया गया। उक्त समारोह में महिला थाना प्रभारी सुमन, सब इंस्पेक्टर राजेश व सब इंस्पेक्टर बृषपाल मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उक्त कार्यक्रम में प्रबंध समिति की ओर से अरविंद गुप्ता, प्रिंस सिंघल व वैभव मित्तल ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया व आगे भी इस तरीके के कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।इसी कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की ओर से रोहित शर्मा, हरीश चौहान, विकास शर्मा ,मुक्ता वर्मा ,प्रीति वर्मा ,अंकित कटारिया, अंकित शर्मा, अनिरूध शर्मा, ललित चौहान, विजय वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here