Agra:फतेहपुर सीकरी स्मारक पर अमेरिकी महिला पर्यटक से अभद्रता, बस कंडक्टर पर आरोप; कार्रवाई की मांग – Case Of Indecency With An American Female Tourist Has Come To Light At Fatehpur Sikri Memorial In Agra

0
29

[ad_1]

case of indecency with an American female tourist has come to light at Fatehpur Sikri Memorial in Agra

Agra: फतेहपुर सीकरी स्मारक पर अमेरिकी महिला पर्यटक से अभद्रता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को अमेरिकी महिला पर्यटक के साथ अभद्रता की गई। सीएनजी बस के कंडक्टर ने महिला के पर्यटक के साथ अभद्रता की। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत की है। उसने खुद के व अपनी दोस्त और गाइडों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की है। 

यह भी पढ़ेंः- UP: डाकघर में लाखों का गबन, क्लर्क ने खाते से उपभोक्ता का नाम हटाकर अपना दर्ज किया; उड़ा दिए 18 लाख

मामला फतेहपुर सीकरी के स्मारक का है। महिला पर्यटक ने बताया कि वह अपनी दोस्तों और गाइड के साथ स्मारक में घूमने आई थी। यहां पर मुख्य द्वार से स्मारक के अंदर लाने वाली सीएनजी बस के कंडक्कर ने हम लोगों के साथ अभद्रता की। वह बहुत की नकारात्मक बातें कर रहे थे। महिला ने दीवान-ए-आम पर लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।  

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here