Aligarh:कंटेनर ने टेंपो को मारी टक्कर, चालक की मौत, देर रात हुआ हादसा – Container Hits Tempo

0
37

[ad_1]

Container hits tempo

सड़क दुर्घटना
– फोटो : symbolic

विस्तार


अलीगढ़ में जीटी रोड पर गांधी पार्क थाने के सामने 22 अक्तूबर रात कंटेनर ने टेंपो में टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेंपो चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायल को अस्पताल भेजा गया है। 

बताया गया है कि कर्पूरी नगर निवासी 20 वर्षीय अखिलेश रविवार की रात टेंपो लेकर बोनेर की ओर जा रहा था। तभी थाने के सामने पहुंचते ही सामने से आते कंटेनर ने टेंपो को टक्कर मार दी। अखिलेश व उसका साथी परिचालक वीकेश यादव जख्मी हो गए।

राहगीरों के शोर पर पुलिस थाने के बाहर आ गई और कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। वहां अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। परिजन भी पहुंच गए। दूसरे घायल का उपचार चल रहा है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here