[ad_1]
शिक्षक संजीव शर्मा का हुआ सम्मान
– फोटो : संवाद
विस्तार
अतरौली क्षेत्र के लिए पहली बार राज्य पुरस्कार जीतने वाले राजमार्गपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा ने शासन से मिली 25 हजार की पुरस्कार राशि स्कूल व छात्रों के कल्याण हेतु एबीएसए को समर्पित कर दी।
पुरस्कार जीतने के बाद मंगलवार को शिक्षक संजीव शर्मा पहली बार स्कूल पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में पगड़ी व फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, मंत्री कमल सिंघल, योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एबीएसए अमित सक्सेना ने कहा कि निरंतर काम से ही पहचान मिलती है। शिक्षक संजीव शर्मा को सम्मान मिलने से ब्लॉक को नई ऊंचाई मिली है। आगे भी इस तरह के प्रयास होने चाहिए। शिक्षक संजीव शर्मा ने कहा कि छात्रों व शिक्षकों के सहयोग से ही यहां तक पहुंचा हूं, इसीलिए 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि स्कूल व छात्रों के कल्याण के काम आनी चाहिए।
राज्य पुरस्कार पाने वाले शिक्षक संजीव शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा गांव नहल व ककेथल के परिषदीय स्कूलों में हुई। उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा शिक्षक व मां राम श्री देवी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुए हैं। इस दौरान डीलर नरदेव सिंह, नागेश शर्मा, राजीव शर्मा, लक्ष्मी देवी, श्वेता शर्मा, मधु बाला, सरिता राजपूत, शीतल, सोनिया चौधरी, संध्या अग्रवाल, कुसुमलता, मयंक उपाध्याय, डालचंद्र, मनोज, विपिन आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link