[ad_1]
डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अलीगढ़ में बुधवार को डेंगू के पांच मरीज मिले हैं। इधर, स्वास्थ्य टीमों ने छर्रा के गांव नौगवां में बुखार पीड़ितों की संख्या अधिक होने पर शिविर लगाकर उनकी जांच कराई और दवाएं वितरित कीं।
अब जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या अधिक होने पर मरीजों की निगरानी व्यवस्था तेज कर दी है। बुधवार को जिले में जवां के रठगवां, खैर के कुराना और शहर में कुल पांच मरीज पुष्ट हुए हैं। इन सभी जगहों पर डीएमओ डाॅ. राहुल कुलश्रेष्ठ की अगुवाई में पहुंची टीमों ने निरोधात्मक कार्यवाही की। इस दौरान सर्वाधिक फोकस मरीज निगरानी व्यवस्था के साथ साथ लार्वा निस्तारण पर रहा।
[ad_2]
Source link