Amu:सर सैयद डे पर दावत में भिड़े दो छात्र, हुई मारपीट, फायरिंग की चर्चा – Two Students Clashed At A Feast On Sir Syed Day

0
13

[ad_1]

Two students clashed at a feast on Sir Syed Day

एएमयू विश्वविद्यालय
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


एएमयू में सर सैय्यद डे पर 17 अक्त्तूबर को देर रात खाने के दौरान दो छात्र आपस में भिड़ गए। इनके बीच मारपीट हो गई, जिससे एक छात्र घायल हो गया। चर्चा फायरिंग होने की भी है। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। पुलिस दोनों छात्रों को थाने ले आई है, उनसे पूछताछ की जा रही है। 

सर सैय्यद डे समारोह के बाद जियाउद्दीन हॉल में करीब तीन हजार छात्र खाना खा रहे थे। इस दौरान खाने को लेकर दो छात्रों में कहासुनी के बाद मारपीट और गाली गलौज हो गई। इससे यहां अफरा-तफरी एवं चीख-पुकार मच गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस घायल छात्र को लेकर अस्पताल में पहुंची और उसका उपचार कराया। 

एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि खाने के दौरान छात्रों में मारपीट हो गई थी। फायरिंग की बात भी सामने आ रही है। इसकी जांच कराई जा रही है। एक छात्र को कमरे में बंद कर दिया था, जिसे पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस दो छात्रों को अपने साथ थाने ले गई है। सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि दो छात्रों में मारपीट हुई है। फायरिंग की बात गलत है। अभी तहरीर नही मिली है। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here