Asia Cup:भारत से हार के बाद पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए नसीम शाह, हारिस पर भी सस्पेंस – Pakistan Face Big Blow After Defeat Against India, Naseem Shah Out Of Asia Cup 2023, Suspense On Haris Rauf

0
16

[ad_1]

Pakistan Face Big Blow After Defeat Against India, Naseem Shah Out Of Asia Cup 2023, Suspense on Haris Rauf

हारिस रऊफ और नसीम शाह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पाकिस्तान को सोमवार को भारत के खिलाफ 228 रन से कड़ी हार का सामना करना पड़ा था। भारत के 357 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के दो बल्लेबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए थे। दो दिन तक चले इस मैच के दूसरे दिन नसीम ने तो गेंदबाजी की, लेकिन हारिस गेंदबाजी के लिए नहीं आए थे।

यह दोनों गेंदबाज इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखे थे। हारिस जहां नौ विकेट लेकर फिलहाल संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, वहीं नसीम ने सात विकेट लिए हैं। हालांकि, बाकी बचे मैचों के लिए पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। नसीम शाह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here