[ad_1]
एमएलसी राधाचरण साह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जदयू के एमएलसी राधा चरण साह को लम्बी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। राधा चरण सेठ से संबंधित पटना आरा सहित एक दर्जन जगहों पर आज सुबह से ईडी की जांचचल रही थी।. राधा चरण सेठ पर बालू के अवैध कारोबार सहित अवैध तरीके से अकूत सम्पति बनाने का मामला है।.पिछले दिनों ईडी ने राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया को नोटिस देकर पटना ऑफिस में पूछताछ भी किया था। गिरफ़्तारी के बाद जदयू एम एल सी ने अपनी तबियत ख़राब होने की बात कहीं जिसके बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link