तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को इजराइल, फिलिस्तीन जंग का बताया जिम्मेदार
उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए इजराइल, फिलिस्तीन युद्ध के लिए कहा कि अमेरिका को पूरी तरीके से जिम्मेदार है. मध्य पूर्व युद्ध एक विषाक्त त्रासदी है, जो अमेरिका द्वारा बनाई गई थी. अमेरिका ने इस संघर्ष में केवल इजराइल का पक्ष लिया और फिलिस्पतीन के साथ पक्षपात करते हुए इज़राइल के विनाशकारी नीतियों का साथ दिया |
और इतना ही नहीं अमेरिका ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के अवैध कब्जे, लगातार सशस्त्र हमले, फिलिस्तीनियों को प्रताड़ितकरना और यहूदी बस्तियों के विस्रतार पर आंखें मूंद ली हैं. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पक्षपात पूर्ण और जानबूझकर उकसाने के कारण मध्य पूर्व में हत्या का एक बड़ा युद्ध बढ़ रहा है.