Brd मेडिकल कॉलेज:अब ट्रॉमा सेंटर के बाहर पकड़ी गईं दो प्राइवेट एंबुलेंस, पुलिस ने सीज किया – Brd Medical College Now Two Private Ambulances Caught Outside Trauma Center

0
24

[ad_1]

BRD Medical College Now two private ambulances caught outside trauma center

बीआरडी में पकड़ी गई एंबुलेंस।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीज-एंबुलेंस माफिया की करतूतें कम होने में नहीं आ रही हैं। मरीज को चोरी से प्राइवेट नर्सिंग होम में शिफ्ट करने का मामला शुक्रवार को फिर सामने आया। पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर के बाहर से दो प्राइवेट एंबुलेंस को पकड़कर सीज कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, बीआरडी के कर्मचारी ने एक तीमारदार को बरगलाकर मरीज को नर्सिंग होम ले जाने के लिए तैयार कर लिया था, लेकिन तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई। भोर में करीब तीन बजे पुलिस पहुंची और 100 बेड के सामने दो प्राइवेट एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया।

बताया गया कि इनमें एक एंबुलेंस चरगांवा के नर्सिंग होम की थी, जबकि दूसरे के बारे में चालक जानकारी नहीं दे पाया। दोनों चालकों को 50- 50 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ा गया।

इसे भी पढ़ें: छात्रा से युवक ने की छेड़खानी, फोटो एडिट कर किया वायरल

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here