Dengue:एटा में डेंगू ने पिछले साल का तोड़ा रिकॉर्ड, इतने मिले नए मरीज; बरतें ये सावधानी – Dengue Cases On Rise In Etah Highest In Last Year

0
41

[ad_1]

Dengue Cases On Rise In etah Highest In last Year

डेंगू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा जिले में डेंगू पिछले साल रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा है। अब तक 64 केस मिल चुके हैं, जबकि पिछले पूरे साल में 45 केस थे। सिलसिला अभी थम नहीं रहा, जबकि तापमान में भी कमी आ चुकी है। वहीं लगातार होने वाली मौत भी लोगों की चिंता का सबब बनी हुई हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से किसी भी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है।

अगस्त तक डेंगू के मामले नियंत्रित थे और 4 ही केस मिले थे। सितंबर से इनका बढ़ना शुरू हुआ। अब तो यह स्थिति है कि हर दिन तीन-चार नए केस मिल रहे हैं। ये तो सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े हैं। जहां डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा जांच कराई जाती है। इसके बाद ही केस घोषित किया जाता है। इसमें रैपिड कार्ड की जांच को महत्व नहीं दिया जाता। जबकि निजी चिकित्सक रैपिड कार्ड की जांच से ही पॉजिटिव मानकर मरीज का उपचार शुरू कर देते हैं। इस तरह के मरीजों की संख्या रोजाना ही सरकारी और निजी अस्पतालों में लगभग 100 तक पहुंच जाती है।

ये भी पढ़ें –  UP: यूपी पुलिस की वो महिला सिपाही, जिसने फिल्मी दुनिया के लिए छोड़ दी थी नौकरी; अब है इस हाल में

 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here