Deoria Mass Murder:कर्मकांड के लिए गांव पहुंचा देवेश, घर की तरफ नजर पड़ते ही बोला- सब कुछ खत्म हो गया – Deoria Mass Murder Devesh Reached Village For Rituals

0
19

[ad_1]

Deoria Mass Murder Devesh reached village for rituals

देवरिया सामूहिक हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


सत्यप्रकाश दुबे के बड़े पुत्र देवेश बृहस्पतिवार को पैतृक गांव फतेहपुर के लेड़हा टोला पर पहुंचे। इसके बाद घर से बगीचे में पहुंचे, जहां पर उन्होंने एकादशा का कर्मकांड संपन्न कराया। घर से महज चंद कदमों की दूरी पर एकादशा के लिए तैयारी की गई थी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवेश अपने रिश्तेदार व अन्य के साथ पहुंचे थे। यहां पर आचार्यों ने कार्यक्रम कराया। इसी बीच उनकी नजर अपने ट्रैक्टर और उजड़े हुए घर की तरफ पड़ी तो देवेश अपने आपको रोक नहीं पाए। रोते हुए बोले मेरा तो सब कुछ खत्म हो गया।

बता दें कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती अनमोल से बड़े भाई देवेश ने मंगलवार को मुलाकात की थी। इस दौरान अनमोल ने हालचाल पूछा तो देवेश ने कलेजे पर पत्थर रखकर कहा- घर पर सब ठीक है। इसके बाद दोनों भाई मुस्कुराने लगे। दोनों भाइयों की यह भावुक मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  

 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here