Gorakhpur News:भोर में ओस-कोहरा, फिर गर्मी-उमस…यूं ही उतार-चढ़ाव आएगा खुशनुमा मौसम – Dew And Fog In Morning Then Heat And Humidity In Gorakhpur

0
13

[ad_1]

Dew and fog in morning then heat and humidity in Gorakhpur

गोरखपुर मौसम समाचार
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


यूं तो बदलाव मौसम की प्रवृत्ति है, लेकिन इतना तेज बदलाव देख लोग भी अचंभित हैं। बीते बुधवार को बारिश के बाद दिन का तापमान भी 30 डिग्री से नीचे आ गया था तो रविवार को दिन में उमस भरी गर्मी के चलते अधिकतम तापमान 33.9 सेल्सियस तक पहुंचा। जबकि भोर में ओस पड़ने व अलसुबह पिपराइच इलाके में कोहरे का भी असर दिखा। मौसम विभाग ने मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इसी तरह उतार-चढ़ाव के बाद सर्दी शुरू हो जाएगी।

इस बार बरसात के दौरान लोगों को अधिक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। बारिश के दिन कम होने और तेज गर्मी के चलते लोग अब तक परेशान हैं। मौसम में उतार चढ़ाव का दौर अभी जारी है। 29 सितंबर से लेकर पांच अक्तूबर तक बादल छाए रहने, बारिश व बूंदाबांदी के चलते गर्मी का असर काफी कम हो गया था।

 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here