Mathura:मुठभेड़ में वाहन चोर गिरोह का बदमाश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार… साथी फरार; लूटा गया ट्रक बरामद – Scoundrel Of Vehicle Theft Gang Got Injured By Bullet During Encounter In Mathura Police Arrested Him

0
48

[ad_1]

scoundrel of vehicle theft gang got injured by bullet During encounter in Mathura police arrested him

Mathura: मुठभेड़ में वाहन चोर गिरोह का बदमाश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में पुलिस व स्वाट टीम की शनिवार रात वाहन चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी का एक ट्रक बरामद हुआ है जिसे हरियाणा ले जाया जा रहा था।

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि शनिवार रात स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार शर्मा व छाता पुलिस को सूचना मिली कि 11 अक्तूबर की रात अलवर पुल से लूटे ट्रक को बदमाश बरसाना-छाता मार्ग से हरियाणा ले जा रहे हैं। यहां बेरियर चेकिंग शुरू की गई। कुछ देर बाद एक ट्रक आता दिखा।

यह भी पढ़ेंः- UP: दो बच्चों की मां को हलवाई से हुआ इश्क, परवान चढ़ा प्रेम तो उठाया ऐसा कदम…, शर्मसार हो गए परिवार के लोग

पुलिस को देख ट्रक से उतरे दो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसे तत्काल हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे से फायदा उठाकर फायरिंग करते हुए भाग गया।

यह भी पढ़ेंः- Mainpuri News: चंडीगढ़ में हुआ सैनिक का निधन, गांव पहुंचा पार्थिव शरीर; राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

घायल बदमाश की पहचान मुस्तकीम निवासी बिबन थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह, हरियाणा के तौर पर हुई है। उसने पूछताछ में अपने फरार साथी की पहचान बल्लू निवासी बडेड, थाना पुन्हाना, नूंह बताई है। घायल से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। टीम में छाता इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे, स्वाट प्रभारी अभय शर्मा व इन दोनों की टीम शामिल रही।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here