Navratri:ढाई हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे विंध्याचल मेला की सुरक्षा, स्टैंड में वाहनों के लिए शुल्क निर्धारित – Shardiya Navratri 2500 Policemen Will Handle Security Of Vindhyachal Mela Fee Fixed For Vehicles In Stand

0
10

[ad_1]

Shardiya Navratri 2500 policemen will handle security of Vindhyachal mela fee fixed for vehicles in stand

नवरात्र के दौरान विंध्याचल में उमड़ती है मां के भक्तों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला में इस बार मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के साथ ही विंध्य कॉरिडोर देखने के लिए रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। विंध्याचल मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था दो एएसपी समेत करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नवरात्र मेला क्षेत्र को 10 जोन और 21 सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दो एएसपी, 14 क्षेत्राधिकारी, 42 निरीक्षक, 260 उप निरीक्षक, 18 महिला उप निरीक्षक, 1490 आरक्षी व मुख्य आरक्षी, 268 महिला आरक्षी, 18 यातायात उप निरीक्षक, 72 यातायात आरक्षी व मुख्य आरक्षी, दो कंपनी पीएसी, तीन क्रेन, ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वर्ष 2018 में नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया गया है। शारदीय नवरात्र मेला 14 अक्तूबर की रात से शुरू हो रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संपूर्ण क्षेत्र को 10 जोन व 21 सेक्टरों में विभक्त कर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी 

पूरे मेला क्षेत्र को दो सुपर जोन में बांटा गया है। प्रत्येक सुपर जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी रहेंगे। इसके साथ ही 21 सेक्टरों के प्रभारी निरीक्षक स्तर के अधिकारी रहेंगे। मेला क्षेत्र में मंदिर परिसर, सभी चौराहों, गलियों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों द्वारा लगाकर सतर्क दृष्टि रखते हुए गतिविधियों की निगरानी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here