Nz Vs Afg Highlights:न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा – Nz Vs Afg Match Live: New Zealand Vs Afghanistan World Cup 2023 Toss Scorecard Ball By Ball Updates

0
43

[ad_1]

09:02 PM, 18-Oct-2023

अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड ने हराया

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया है। इस विशाल जीत के साथ ही कीवी टीम अंक तालिका में आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।

08:52 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान के आठ विकेट गिरे

138 रन पर अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा है। मुजीब उर रहमान तीन गेंद में चार रन बनाकर आउट हो चुके हैं। 

08:45 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान के सात विकेट गिरे

136 रन पर अफगानिस्तान के सात विकेट गिर चुके हैं। राशिद खान 13 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए। लोकी फर्ग्यूसन ने उन्हें मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराया। अब इकरम के साथ मुजीब क्रीज पर हैं।

08:41 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान के छह विकेट गिरे

125 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान के छह विकेट गिर चुके हैं। मोहम्मद नबी नौ गेंद में सात रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मिशेल सैंटनर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब इकरम के साथ राशिद खान क्रीज पर हैं। 33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 134/6 है।

08:26 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा

107 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। रहमत शाह 62 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रचिन रविंद्र ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़ा। अब इकरम के साथ मोहम्मद नबी क्रीज पर हैं। 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 121/5 है।

08:19 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार

चार विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। रहमत शाह और इकरम क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी गति से रन बना रहे हैं और टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अफगानिस्तान की टीम जीत से काफी दूर है। 28 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 107/4 है।

08:18 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

97 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा है। अजमतुल्लहाह ओमरजई 32 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। अब रहमत शाह के साथ अकरम क्रीज पर हैं।

08:15 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: रहमत-अजमत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

रहमत शाह और अजमतुल्लाह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज सूझ-बूझ के साथ खेल रहे हैं और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं। 25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 94/3 है।

08:13 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान का स्कोर 50 रन के पार

अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन के पार जा चुका है। रहमत शाह और अजमत क्रीज पर हैं। दोनों लंबी साझेदारी कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जाना चाहेंगे।

07:28 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

43 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा है। गुरबाज-इब्राहिम के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी भी पवेलियन लौट चुके हैं। शहीदी को लोकी फर्ग्यूसन ने मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराया। शहीदी ने 29 गेंद में आठ रन बनाए। अब रहमत शाह के साथ अजमतुल्लाह क्रीज पर हैं।

06:55 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान के दो विकेट गिरे

27 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान ने दो विकेट गंवा दिए हैं। गुरबाज के बाद इब्राहिम जादरान भी आउट हो चुके हैं। उन्होंने 15 गेंद में 14 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराया। अब रहमत शाह और हशमतुल्लाह शहीदी क्रीज पर हैं। नौ ओवर के बाद अफगानिस्कान का स्कोर 28/2 है।

06:52 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा

27 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा है। रहमनुल्लाह गुरबाज 21 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मैट हेनरी ने उन्हें बोल्ड किया। अब इब्राहिम जादरान के साथ रहमत शाह क्रीज पर हैं।

06:47 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत

289 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की है। रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं। पांच ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 19/0 है।

05:56 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: न्यूजीलैंड ने 288 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट खोकर 288 रन बनाए हैं। चेन्नई की पिच पर यह अच्छा स्कोर है और अफगानिस्तान के लिए इसे हासिल करना आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 71 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। वहीं, टॉम लाथम ने 68 रन की पारी खेली। ओपने विल यंग 54 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान और मुजीब उर रहमान को एक-एक विकेट मिले।

05:42 PM, 18-Oct-2023

NZ vs AFG Live: न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा

256 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा है। नवीन उल हक ने टॉम लाथम को क्लीन बोल्ड किया। लाथम ने 74 गेंद में 68 रन बनाए। अब मिचेल सैंटनर और मार्क चैपमैन क्रीज पर हैं। 48 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 257/6 है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here